सारंगढ़-बिलाईगढ़

विजेता खिलाड़ी सोनिया को ईनाम
13-Oct-2025 3:23 PM
विजेता खिलाड़ी सोनिया को ईनाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 12 अक्टूबर। अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और उनकी टाम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूती उरकुली में कक्षा 12वीं में अध्यनरत छात्रा सोनिया कैवर्त्य ने 25वीं राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स कबड्डी में शामिल होकर विजेता बनीं। संस्था के प्राचार्य रामकुमार साहू ने उन्हें 500 रुपए  का ईनाम प्रदान किया, साथ ही शालेय परिवार ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


अन्य पोस्ट