सारंगढ़-बिलाईगढ़
डीएमएफ मद से पूरा हुआ कार्य
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ, 12 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) मद से सारंगढ़ नगर के ऐतिहासिक खेलभाठा मैदान का जीर्णोद्धार कार्य सफलता पूर्वक पूर्णकर लिया गया है ।
इस कार्य से नगर वासियों में हर्ष, उत्साह और खुशी का माहौल है यह मैदान वर्षों से नगर का प्रमुख खेल व सांस्कृतिक गति विधियों का केंद्र रहा है, जहाँ विभिन्न प्रतियोगिताएं और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं। लंबे समय से उपेक्षित इस मैदान के पुनर्निर्माण से नगर के युवाओं और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। जनहित में ऐतिहासिक पहल नगर के सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने इस कार्य के लिए कलेक्टर डॉ. कन्नौजे का आभार व्यक्त किया है । उन्होंने इसे नगर विकास की दिशा में एक मील का पत्थर बताया ।
राजा साहब ने दिया था दान में 25 एकड़ जमीन
सतीश यादव समाजसेवी का कहना है कि मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरेंद्र बहादुर नरेश चंद सिंह के द्वारा कृषि महाविद्यालय सह खेल मैदान के लिए पच्चीस एकड़ जमीन शिक्षा विभाग को दान की थी। वहीं खेल मैदान समय के सैलाब में उपेक्षित पड़ा रहा जिसका सुध लेने की कोशिश किसी ने नहीं की । कलेक्टर ने इस खेल मैदान को भव्य स्वरूप दिया है। खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मैदान का पुनरुद्धार अत्यंत आवश्यक था, जिसे कलेक्टर के नेतृत्व में प्रशासन ने समय रहते पूरा किया जो प्रशंसनीय और सकारात्मक सोच का जीता जागता स्वरूप है ।
प्रशासन की जनहित में प्रतिबद्धता- महेन्द्र
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि - कलेक्टर डॉ. कन्नौजे जब से जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का पदभार संभाले हैं तब से उन्होंने चरामेति चरामेति प्रचलाम त निरंतरम् के सिद्धांत को प्रतिपादित करते हुए जिले की समृद्धि और विकास में लगे हुए हैं।
डीएमएफ मद से नगर पालिका क्षेत्र के बिलासपुर रोड पर स्थित बोदिंया इलेक्ट्रॉनिक एवं मुकेश वस्त्रालय के पास सीसी रोड का निर्माण भी कराया गया है। बारिश के मौसम में इस मार्ग पर जलभराव, कीचड़ की समस्या आम थी, जिससे अब नागरिकों को राहत मिली है । स्थानीय लोगों ने इसे नगर के लिए एक बड़ी सुविधा बतायें। इस कार्य में गुणवत्ता व पारदर्शिता पूरी प्राथमिकता के साथ निर्माण कार्य ग्रापंचायत सहसपानी के माध्यम से शासन के नियमों के अनुरूप कराया गया है । कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया, जो प्रशासन की जनहित में प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
जिला अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि - जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे को लोग आज विकास पुरुष के रूप में पहचानने लगे हैं । उनके नेतृत्व में ऐसे कार्य हो रहे हैं जिससे जनमानस में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास जगा है। खंडहर में तब्दील हो रही ऐतिहासिक स्थलों का पुनउद्धार कर उन्हें फिर से जीवंत रूप कलेक्टर के नेतृत्व में दिया जा रहा है।
उपेक्षित पड़ी धरोहरों को नया स्वरूप देकर पर्यटन स्थानीय गौरव को बढ़ावा मिल रहा है। इसी कड़ी में वर्षों से जर्जर पड़े ऐतिहासिक पुल नाका नंबर 5 का पुर्नउद्धार करा आमजन का आवाजाही सुगम हो रही है । पुल के दोनों तरफ बैरिकेट्स और दोनों किनारे पर लगे मरकरी लाइट पुल की शोभा को जीवंत बना रही है।


