सारंगढ़-बिलाईगढ़

मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का संकल्प-गजेन्द्र
12-Oct-2025 7:58 PM
 मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का संकल्प-गजेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 12 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के शिक्षा एवं ग्रामोद्योग मंत्री गजेन्द्र सिंह यादव ने भाजपा जिला कार्यालय सारंगढ़ में आयोजित प्रेसवार्ता में आत्मनिर्भर भारत विषय पर अपना वक्तव्य दिया।

मंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है। कोविड-19 महामारी के समय भारत ने न केवल अपने नागरिकों के लिए बल्कि अन्य देशों के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन 130 से अधिक देशों तक पहुँचाई गई।

उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम उठाए गए हैं। सरकार ने 23,622 करोड़ रुपये का प्रावधान आधुनिक हथियारों और तकनीक के लिए किया है। कारगिल युद्ध और ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए यादव ने कहा कि इन अभियानों से भारत की सामरिक क्षमता का प्रदर्शन हुआ है।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, पूर्व विधायक हरिदास भारद्वाज, प्रदेश भाजपा नेता केराबाई मनहर, जिला पंचायत अध्यक्ष संज्ञा भूषण पांडे सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रेसवार्ता का संचालन भुवन मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने मंत्री से प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने उत्तर दिया।


अन्य पोस्ट