सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 11 अक्टूबर। थाना सरिया पुलिस ने 10 किलो 565 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से अवैध मादक पदार्थ के साथ प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
पुलिस के अनुसार 10 अक्टूबरको गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 70 सीडब्ल्यू 9951 का चालक ओडिशा से गांजा लेकर सरिया आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने मेन रोड सामुदायिक भवन के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका। तलाशी में सब्जी कैरेट में रखे टमाटर के नीचे से गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी काशी गौतम उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह जिला सोनपुर (ओडिशा) से गांजा खरीदकर प्रयागराज ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना सरिया में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी से 10 किलो 565 ग्राम गांजा, अनुमानित कीमत 10,000 रुपये, हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (क्रमांक यूपी 70 सीडब्ल्यू 9951), कीमत लगभग 1,00,000 रुपये कुल जुमला संपत्ति लगभग 2,00,000 रुपये जब्त की गई।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर की गई। पूरे अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय, उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा और थाना प्रभारी प्रमोद यादव के मार्गदर्शन में किया गया।


