सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 11 अक्टूबर। जिले के समग्र विकास की अवधारणा को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने गत दिवस मंत्रालय में मंत्रीगणों और विभागीय सचिवों से मुलाकात कर विकास कार्यों की स्वीकृति हेतु आग्रह किया। इसी अनुक्रम में उन्होंने जिले के सडक़ों के रख रखाव मरम्मतीकरण और नवीन सडक़ निर्माण के संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। े ज्ञापन में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने दानसरा मुक्तिधाम से भंवरपुर सीमा तक नई सडक़ निर्माण, इंडोर स्टेडियम सारंगढ़ से गदहाभाठा और गदहाभाठा से चिंगरीपाली तक नवीन सडक़ निर्माण की मांग की।
जिस पर सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने तत्काल लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ विभागीय अधिकारियो से दूरभाष पर चर्चा कर प्रशासकीय स्वीकृति के लिए विभागीय औपचारिकताएं पूरी करने निर्देशित किया।
इसी प्रकार अन्य सडक़ों की मांग पर आगामी बजट में शामिल करने हेतु आश्वासन दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने जिले के समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने जिले के विकास में विभिन्न कार्यों की स्वीकृति के लिए आवश्यकव सहयोग,मार्गदर्शन के लिए मंत्रीगणों,विभागीय अधिकारियों को जिलेवासियों की तरफ साधुवाद ज्ञापित किया है।


