सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 10 अक्टूबर। स्थानीय नगर के इब्राहिम भाई मुल्ला भाई पेट्रोल पंप में रायपुर से 3 अक्टूबर से निकली शहीदी यात्रा की 12 अक्टूबर को रायपुर में ही इतिश्री की जाएगी।
इस शहीदी यात्रा के बारे में बताया गया कि गुरु तेग बहादुर सिंह के 350वें शहीदी साल को यह शहीदी यात्रा समर्पित है। जो 3 अक्टूबर को रायपुर से निकाली गई, जो रायपुर सहित विभिन्न स्थानों से होकर यह शहीदी यात्रा गुजरते हुए सारंगढ़ पहुंची। जहां स्थानीय पेट्रोल पंप में 200 से अधिक सिख भाई और बहनों को ठंडा पेयजल बांटा गया।
इस यात्रा के बारे में बताया गया कि यह शहीदी यात्रा छग प्रदेश के 101 गुरु द्वारा में पहुंच कर मत्था टेकेंगे। यह शहीदी यात्रा प्रदेश के एकता, अखंडता, प्रेम और शांति स्थापना को बढ़ावा देने के लिए निकाली गई है। इस यात्रा के साथ ही साथ नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित रहे।
सिख समाज और स्थानीय संगठन द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। नगर के वरिष्ठ पत्रकार भाई अब्बास अली को श्रीफल और साल भेंट कर स्वागत किया।


