सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 9 अक्टूबर। अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ के अंतर्गत वन परिक्षेत्र कार्यालय बिलाईगढ़ की टीम ने सागौन लकड़ी के तीन गोले जब्त किए हैं। जब्त लकड़ी का परिमाण 1.663 घन मीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग पौने दो लाख रुपये बताई गई है।
रेंजर एम.एल. बंजारे ने बताया कि 7 अक्टूबर को ग्राम बांस उरकुली में टावर के पास से सागौन लकड़ी लावारिस हालत में मिली। प्राथमिक जांच में पाया गया कि लकड़ी को आरा से काटा गया था। पूरन प्रताप सिंह नामक व्यक्ति ने इस लकड़ी पर स्वामित्व का दावा किया है, लेकिन वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण लकड़ी को जब्त कर भारतीय वन अधिनियम, 1927 की धारा 26(1)(च) के तहत कार्रवाई की गई है।
वन्य प्राणी शिकार के प्रयास में एक आरोपी गिरफ्तार
इसी वन परिक्षेत्र के सलीहा सर्किल में वन्य प्राणी शिकार के प्रयास के मामले में आरोपी चंदन सिंह गोंड़ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जंगल के कक्ष क्रमांक 402 कोलडीपा परिसर में तार बिछाकर करंट से शिकार का प्रयास कर रहा था। मौके से दो किलो जीआई तार और 62 प्लास्टिक के गुटके बरामद किए गए।
आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में सारंगढ़ उपजेल भेजा गया है।


