सारंगढ़-बिलाईगढ़

मध्यान्ह भोजन, शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों के गृह कार्य सहित कई बिंदु पर चर्चां
09-Oct-2025 3:27 PM
 मध्यान्ह भोजन, शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों के गृह कार्य सहित कई बिंदु पर चर्चां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 अक्टूबर। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत बिलाईगढ़ विकासखण्ड के पेंड्रावन संकुल के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोट में नोडल अधिकारी व सेजेस पेंड्रावन के प्राचार्य आर. पी. साहू  व प्राथमिक शाला इन्दिरा आवास कोट में नोडल अधिकारी सत्येन्द्र ठाकुर प्रधान पाठक  द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया गया।

 

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला इन्दिरा आवास कोट के शाला प्रबंध समिति के पदाधिकारी,ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद,  व पालकों की उपस्थिति में नोडल अधिकारियों के द्वारा 20 प्रश्नोत्तरी पर पालकों व उपस्थित समुदाय से चर्चा कर शाला के समस्त गतिविधियों से अवगत कराए। पालकों व उपस्थित समुदाय के समक्ष ही बच्चों से कई प्रश्न पूछे, जिसका जवाब बच्चों द्वारा बखूबी दिया गया।

तत्पश्चात मध्यान्ह भोजन, शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों के गृह कार्य सहित कई बिंदु पर चर्चा हुई। ग्राम कोट के सेवानिवृत शिक्षक पुकराम राटड़े ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पेंड्रावन संकुल के समन्वयक सरयू  कांत बंजारे ने भी सामाजिक अंकेक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में  प्राथमिक शाला इन्दिरा आवास के प्रधान पाठक प्रदीप लहरें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोट के शिक्षक अरविन्द पाण्डेय, उमा भारद्वाज, लखन लाल धैर्य, सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट