सारंगढ़-बिलाईगढ़

सांसद राठिया से मिली जिपं सभापति संतोषी
05-Oct-2025 2:20 PM
सांसद राठिया से मिली  जिपं सभापति संतोषी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ , 5 अक्टूबर । जिपं सभापति  संतोषी अरविंद खटकर ने रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया से मुलाकात कर अपने क्षेत्र के टावर संबंधी समस्या से अवगत कराई। सांसद श्री राठिया ने तत्काल जोनल मैनेजर एयरटेल दूर संचार सेवा भारती एयरटेल, एमपीसीजी बिलासपुर को दूरभाष से तत्काल छग एयरटेल मोबाइल टॉवर स्थापित करने आदेशित किया।

 संसदीय क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान जन प्रतिनिधियों व ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया है कि - विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल सिग्नल बहुत ही कमजोर है अथवा बिल्कुल भी नहीं है । जिससे क्षेत्र के लोगों को दूरसंचार व इंटरनेट सुविधा प्राप्त नहीं हो रही है व क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो रहा है। जिस हेतु इन स्थानों पर मोबाइल टावर लगाना अतिआवश्यक है। जिसमें ग्राम जसरा विख सारंगढ़ जिला सारंगढ़ छग , ग्राम कुम्हारी विख.सारंगढ़, जिला सारंगढ़ छग ग्रामीणों की कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त स्थलों पर शीघ्र ही एयरटेल मोबाइल टॉवर स्थापित करने आवश्यक कार्यवाही करें ।  जोनल मैनेजर ने कहा कि - दो माह के भीतर टावर इन स्थलों पर लगवा दिया जाएगा । यह जानकारी जिपं सभापति श्रीमती संतोषी अरविंद खटकर ने प्रेस को दी है ।


अन्य पोस्ट