सारंगढ़-बिलाईगढ़

कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता पर एफआईआर दर्ज करने ज्ञापन सौंपा
03-Oct-2025 3:31 PM
कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता पर एफआईआर दर्ज करने ज्ञापन सौंपा

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 3 अक्टूबर। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद देवांगन के मार्गदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के निर्देश में सारंगढ़ कांग्रेस ने सिटी कोतवाली पहुंचकर भाजपा के प्रवक्ता पिंटू महादेव के नाम पर एफआईआर दर्ज करने का ज्ञापन सौंपा ।

गौरतलब हो कि विगत दिनों निजी न्यूज़ चैनल केरल में प्रसारित एक टेलीविजन बहस के दौरान भाजपा के प्रवक्ता पिंटू महादेव ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी। इसके विरोध में शिकायत दर्ज करने की मांग कांगे्रसियों ने की। थाना प्रभारी हक ने कांग्रेसियों से ज्ञापन लिया।

उक्त अवसर पर पदमा घनश्याम मनहर , सरिता मल्होत्रा प्रदेश सचिव, प्रदेश प्रतिनिधि सूरज तिवारी गणपत जांगडे, जिउपाध्यक्ष संजय दुबे, उमेश केसरवानी, महामंत्री गोल्डी नायक, विष्णु चंद्रा, पवन अग्रवाल नगराध्यक्ष, राधे जायसवाल शुभम वाजपेई, अभिषेक शर्मा, राकेश पटेल, रमेश खूंटे, राजू यादव, विजय विक्की पटेल, जितेंद्र पूराइन, राजेंद्र बारे, राम सिंह ठाकुर, दीपक भारद्वाज आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।


अन्य पोस्ट