सारंगढ़-बिलाईगढ़

गरबा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सम्मानित
30-Sep-2025 9:28 PM
गरबा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सम्मानित

सारंगढ़, 30 सितंबर। ग्रैंड रास गरबा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन और पारंपरिक संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने समिति को मेंमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि  गरबा रास केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। जिसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। मेमेंटो प्रदान कर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पांडे ने कलाकार और आयोजकों को उत्साहवर्धन का संदेश दिए । उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयबानी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की गरिमा में चार चांद लगाने और आज की युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करने जिला कलेक्टर संजय कन्नौजे एवं जिला पुलिस कप्तान आंजनेय वैष्णव ने भी अपनी उपस्थिति दिए ।


अन्य पोस्ट