सारंगढ़-बिलाईगढ़

लापरवाही, 23 शिक्षकों को नोटिस
27-Sep-2025 7:45 PM
लापरवाही, 23 शिक्षकों को नोटिस

सारंगढ़, 27 सितंबर। जिले की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने प्रशासन लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी कड़ी में डीईओ जेआर. डहरिया ने औचक निरीक्षण के दौरान एक साथ 23 शिक्षकों की लापरवाही पकड़ते हुए बड़ा कदम उठाया है।

शाकउमावि भटगांव के 21 शिक्षकों पर नोटिस जारी किया गया है । वहीं, हायर सेकेंडरी स्कूल जमगहन के 2 शिक्षक भी बिना अनुमति अनुपस्थित पाए गए। डीईओ ने सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है और साफ संकेत दिया है कि - लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगे भी निरंतर औचक निरीक्षण जारी रहेगा और दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही होगी ।

ज्ञात हो कि  जिले में शिक्षा स्तर लगातार गिरावट पर है। कलेक्टर ने स्वयं इस स्थिति पर चिंता जताते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी को सख्त निर्देश दिए थे । उसी के तहत यह बड़ी कार्यवाही सामने आई है। डीईओ का कदम अन्य शिक्षकों के लिए भी चेतावनी का संदेश है कि - अगर सुधार नहीं हुआ तो इसी तरह गाज गिरती रहेगी।


अन्य पोस्ट