सारंगढ़-बिलाईगढ़

जीएसटी दर में कटौती का प्रचार-प्रसार अब चेंबर ऑफ कॉमर्स की जिम्मेदारी- दीपक अग्रवाल
22-Sep-2025 6:50 PM
जीएसटी दर में कटौती का प्रचार-प्रसार अब चेंबर ऑफ कॉमर्स की जिम्मेदारी- दीपक अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 22 सितंबर। चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री दीपक अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से अपने संबोधन में जीएसटी दरों में कमी की घोषणा की थी, जिसका औपचारिक क्रियान्वयन 22 सितंबर से किया जा रहा है। यह तिथि विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह नवरात्रि के प्रथम दिन, मां शैलपुत्री के आगमन के साथ शुरू हो रही है। इसी दिन राष्ट्रकवि सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ ने ‘राम की शक्ति पूजा’ की रचना की थी और इतिहास में इसी दिन रामसेतु भी पूर्ण हुआ था।

दीपक अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रि, तप, त्याग और शक्ति का प्रतीक है, और इसी भाव से मोदी सरकार ने जनसाधारण को राहत पहुंचाने और आर्थिक समृद्धि की दिशा में कदम बढ़ाते हुए इस दिन जीएसटी दरों में कमी लागू की है।

प्रदेश मंत्री ने कहा कि अब चेंबर ऑफ कॉमर्स की जिम्मेदारी होगी कि इस फैसले का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि इसका वास्तविक लाभ आम जनता तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि जीएसटी विभाग के अधिकारियों को दुकानों, फैक्ट्रियों और कंपनियों में जाकर जीएसटी दरों में हुई कटौती की जानकारी देना और लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देना प्राथमिकता होगी।

दीपक अग्रवाल ने आगे कहा कि अमेरिकी टैरिफ के मुकाबले भारत की यह नीति बड़ी जवाबी रणनीति के रूप में सामने आई है। उन्होंने विश्वास जताया कि दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दामों में 22 सितंबर से प्रत्यक्ष कमी देखने को मिलेगी।

प्रचार की रूपरेखा तय

दीपक अग्रवाल ने बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रचार के लिए जिला व प्रदेश स्तर पर व्यापक रणनीति तैयार की है। चेंबर के पदाधिकारी हर दुकान और कंपनी तक पहुंचकर व्यापारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहेंगे कि वे इस जीएसटी कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं। इसके तहत दुकानों पर विशेष स्टीकर लगाए जाएंगे, जिनमें नई दरें और उपभोक्ता लाभ की जानकारी होगी।

उन्होंने कहा कि केवल घोषणा करना पर्याप्त नहीं है, जन-जागरूकता भी जरूरी है। इसी उद्देश्य से चेंबर के छोटे-बड़े पदाधिकारी जनसंपर्क अभियान चलाएंगे, ताकि हर आम नागरिक तक इस राहत की खबर पहुंचे और वह इसका लाभ उठा सके।


अन्य पोस्ट