सारंगढ़-बिलाईगढ़

अशोक चक्र अपमान का आरोप, महिला मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
20-Sep-2025 9:08 PM
अशोक चक्र अपमान का आरोप, महिला मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 20 सितंबर। अशोक चक्र के कथित अपमान को लेकर सारंगढ़ में भाजपा महिला मोर्चा ने जोरदार विरोध जताया है। महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शहर की सिटी कोतवाली पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और खरसिया से कांग्रेस विधायक उमेश पटेल पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की । उन्होंने चेतावनी दी कि - यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन करेंगे।

महिला मोर्चा ने इसे संविधान और राष्ट्र का अपमान बताते हुए राष्ट्रद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

इस दौरान अनुपमा केशरवानी, सत्या कहार, दिशा यादव, नीरा पटेल , गायत्री श्रीवास सहित कई महिला मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित रहीं।

महिला मोर्चा ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, तो आने वाले दिनों में सडक़ों पर उतर कर महिला मोर्चा विरोध प्रदर्शन करेगी ।

 


अन्य पोस्ट