सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 19 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक संचालित स्वच्छता ही सेवा, आदि सेवा पर्व और सेवा पखवाड़ा में कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय के मुख्य आतिथ्य में स्वामी आत्मानंद विद्यालय सारंगढ़ में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक और स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत किए, वहीं बच्चों ने स्वच्छता विषय पर भाषण दिया, पोस्टर और रंगोली बनाई।
कलेक्टर सहित सभी अतिथियों ने रंगोली का अवलोकन किया। कलेक्टर डॉ. कन्नौजे और जिला पंचायत अध्यक्ष पांडेय ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन, एसडीएम वर्षा बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया, नोडल अधिकारी सेजेस नरेश चौहान, प्राचार्य सुदीप्त प्रधान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और स्कूली बच्चे उपस्थित थे।


