सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 19 सितंबर। जिला कां. कार्या. में जिलाध्यक्ष ताराचंद देवांगन के द्वारा विशेष बैठक आहुत की गई। उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने जल्द ही मंडल ब्लॉक और जिला कार्यकारिणी के गठन का संकेत दिए।
उन्होंने बताया कि - प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार अभी हाल ही में बस्तर में हुई बाढ़ आपदा त्रासदी में कई घर बर्बाद हो गए , सरकारी सुविधाएं पर्याप्त नहीं है अत: आपको और हमको आगे बढक़र सहयोग करना होगा । जिसके लिए सभी ने एक जुट एक मंच के माध्यम से जिले की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान कियें जाने का प्रस्ताव किया । जिले में वोट छोड़ गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान पर चर्चा हुई, पूर्व जिकांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुणी मालाकार, प्रदेश प्रतिनिधि सूरज तिवारी, विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, जिला पंचायत सदस्य विनोद भारद्वाज ने उक्त विषयों पर अपनी बात रखी जहां सर्वसम्मति से आगामी 21 सितंबर को जिला कांग्रेस कार्यालय में उक्त कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा हुई । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा कर आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर ताराचंद देवांगन जिकांक अध्यक्ष, अरुण मालाकार पूर्व जिला अध्यक्ष, सूरज तिवारी प्रदेश प्रतिनिधि, सरिता मल्होत्रा प्रदेश सचिव, संजय दुबे जिला उपाध्यक्ष, गोल्डी नायक जिला महामंत्री, गणपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, विनोद भारद्वाज जिला पंचायत सदस्य, मितेंद्र यादव जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग, रामनाथ सिदार उपाध्यक्ष नगर पालिका, रविंद्र नंदे, नीतीश बंजारे, जनपद सदस्य गण विजय विक्की पटेल, मुकेश साहू, अशोक पटेल, कमलेश जायसवाल सरपंच, कमल यादव, मो वसीम जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, राकेश जाटवर महासचिव जिला युवा कांग्रेस, सतीश श्रीवास, अश्वनी चंद्रा, राजू यादव, रमेश खूंटे, सुनीता संदीप बनज, जितेंद्र पूराईन, भागीरथी चंद्र, हेमंत चंद्र, छतराम निराला, वारे युवा कांग्रेस अध्यक्ष, धनेश भारद्वाज, गोलू खान, दीपक आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।


