सारंगढ़-बिलाईगढ़

बाइक ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, तीन जख्मी
15-Sep-2025 9:38 PM
बाइक ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, तीन जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 15 सितंबर। रायगढ़ से सारंगढ़ लौटते समय एक मोटर साइकिल ने हरदी हवाई पट्टी के पास खड़े ट्रक को टक्कर मार दी । इस हादसे में मोटर साइकिल सवार तीन लोग घायल हो गए हैं। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है ।

 मोटरसाइकिल में सवार शीतल प्रसाद बंजारे सारंगढ़,  कौशल्या रतिया  रायगढ़ तथा जयंती बंजारे जांजगीर-चांपा, वर्तमान पता दुबे कॉलोनी, सारंगढ़,रायगढ़, से सारंगढ़ लौट रहे थे।

जैसे ही मोटरसाइकिल हरदी हवाई पट्टी के पास पहुंची, वह सडक़ किनारे खड़े एक ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मोटर साइकिल के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और तीनों घायल हो गए । सूचना मिलते ही सारंगढ़ थाना पुलिस मौके पर 112 पहुँची ।

पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत  अस्पताल पहुँचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व आगे की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट