सारंगढ़-बिलाईगढ़

विद्यार्थियों के सामने भिड़े दो शिक्षक, सीसीटीवी कैमरे में कैद
12-Sep-2025 7:20 PM
विद्यार्थियों के सामने भिड़े दो शिक्षक, सीसीटीवी कैमरे में कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 12 सितंबर। जिला मुख्यालय के बिलाईगढ़ क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक शाला धारासिव में बुधवार को दो शिक्षक क्लास लेने को लेकर विद्यार्थियों की मौजूदगी में ही आपस में भिड़ गए। अन्य शिक्षकों ने बीच बचाव किया।  इसे देखकर कक्षा में पढ़ रहे बच्चे डर गए और इधर-उधर भागने लगे। बच्चों की पढ़ाई ठप हो गई।  यह  घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

कक्षा में मौजूद विद्यार्थियों ने मीडिया को बताया कि जब शिक्षक विनीत दुबे अपनी क्लास लेने नहीं पहुँचे, तब उनके स्थान पर मनोज कश्यप हिंदी की क्लास लेने पहुँच गए और बच्चों को पढ़ाने लगे। शिक्षक पढ़ा ही रहा था कि उसी बीच विनीत दुबे भी उसी क्लासरूम में क्लास लेने पहुंच गये और क्लास ले रहे शिक्षक के साथ बच्चों को नहीं पढ़ाने की बात कहकर वाद-विवाद करते गाली-गलौच करने लगे। 

इतने में दोनों के बीच विवाद  बढ़ गया और आपास में ही दोनो भिड़ गये। दोनों के बीच हाथापाई हुई। इस हाथापाई में दोनों शिक्षकों को चोटे भी आई। हालांकि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दोनों शिक्षक बच्चों की मौजूदगी में ही लड़ते दिख रहे हैं।

वहीं क्लास में मौजूद विद्यार्थियों ने मीडिया को बताया कि  शिक्षक  विनीत दुबे ही पहले  मनोज कश्यप को गाली-गलौज किया, जिससे ऐसी घटना हुई। वहीं अन्य शिक्षक और अभिभावकों ने भी बातचीत के दौरान  बताया कि  शिक्षक विनीत दुबे और अन्य शिक्षकों के साथ लड़ाई-झगड़ा कर चुके हैं। साथ ही विनीत दुबे स्कूल के सही समय पर भी नहीं पहुँचते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी  जे आर डाहिरया ने इस संबंध में कहा कि बीईओ  की जांच रिपोर्ट आ गई है और कार्यवाही के लिए हमारे द्वारा उच्च स्तर पर भेजी जा रही है ।


अन्य पोस्ट