सारंगढ़-बिलाईगढ़

बनिया पारा के महाराजा गणपति बप्पा का विसर्जन
12-Sep-2025 7:10 PM
बनिया पारा के महाराजा गणपति बप्पा का विसर्जन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 12 सितंबर। गुरुवार को बनिया पारा के महाराजा गणपति बप्पा का विसर्जन का उत्सव पूरे जोश और भक्ति के साथ संपन्न हुआ ।

गणेश विसर्जन के लिए विसर्जन झांकी में शामिल बनिया पारा के सभी युवा सफेद कपड़ों, वहीं महिलाएं लाल रंगों से सुसज्जीत थीं, वहीं दुर्ग से आयी हुई ढोल, ताशा पार्टी ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया ा। लोग घंटों चौक चौराहे पर खड़े होकर दुर्ग से आई हुई ढोल पार्टी को देखते रहे।

झांकी में रंग बिरंगी लाइटें , आधुनिक म्यूजिक सिस्टम दर्शकों के लिए आकर्षक का केन्द्र बिन्दु था। श्रीमती सुरेश केसरवानी ने कहा कि - गणेश उत्सव का सबसे भावुक और महत्वपूर्ण क्षण गणपति विसर्जन होता है। जिस उत्साह और श्रद्धा से हम बप्पा का घर में स्वागत करते हैं , उसी श्रद्धा और प्रेम से उन्हें विदा करते हैं ।

 केशरवानी समाज के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र केसरवानी ने बताया कि - यह विसर्जन जीवन के सत्य का प्रतीक है कि - जो आया है उसे जाना भी है । मिट्टी के गणपति को पानी में विसर्जित करना प्रकृति से जुड़ाव और पर्यावरण संरक्षण का संदेश है । गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ... का जय घोष हमें आशा और उत्साह से भर देता है ।

 पत्रकार दीपक अग्रवाल ने बताया कि  - विसर्जन केवल विदाई नहीं बल्कि नए आरंभ का प्रतीक है । यह हमें बप्पा के आशीर्वाद के साथ अगले वर्ष तक अच्छे कर्म करने की प्रेरणा देता है । विसर्जन शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होकर निकली और नगर के खाड़ाबंद तालाब में विसर्जित किया गया।


अन्य पोस्ट