सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 9 सितंबर। जिले के युवाओं के लिए रोजगार और प्रशिक्षण के अवसरों को लेकर लंबे समय से उठ रही मांग अब पूरी होने जा रही है। जिपं सारंगढ़ के अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय के प्रयासों से जिले में युवा कौशल विकास प्रशिक्षण भवन निर्माण की स्वीकृति मिल गई है।
संजय पांडेय ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ज्ञापन सौंपकर जिले के युवाओं हेतु कौशल विकास केंद्र की मांग की थी। मुख्यमंत्री सचिवालय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस भवन के निर्माण से जिले के युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार के लिए प्रशिक्षण लेने का बड़ा अवसर मिलेगा ।
यहां विभिन्न तकनीकी और कौशल आधारित कोर्स संचालित होंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर ही युवाओं को बेहतर करियर बनाने में मदद मिलेगी ।
जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने कहा कि यह भवन जिले के युवाओं के भविष्य की नींव साबित होगा,कौशल विकास प्रशिक्षण से युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और स्व रोजगार की दिशा में आगे बढ़ेंगे। जिला प्रशासन ने भी भवन निर्माण हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है और संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र जारी कर दिया गया है।