सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 30 अगस्त। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर महातरी दुलार योजना, आरटीई के अंतर्गत प्रवेश, विद्यालयों में भवन एवं संसाधनों की उपलब्धता, युक्तिकरण के बाद शिक्षकों की स्थिति, नेटवर्क मार्केटिंग संबंधी कार्यवाही, तथा स्कूलों की समग्र स्थिति पर विभागीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजनाओं के लाभों के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी विशेष जोर दिया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय ने स्पष्ट कहा कि विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार, संसाधनों की उपलब्धता, छात्र संख्या में वृद्धि और शासकीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुँचे, यह हमारी प्राथमिकता है। बैठक में विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।


