सारंगढ़-बिलाईगढ़

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, भाई ने दोस्त संग की थी हत्या
21-Aug-2025 7:31 PM
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, भाई ने दोस्त संग की थी हत्या

झारखंड से मजदूरी करने आये थे दोनों

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 21 अगस्त। बरमकेला  पुलिस ने चंद घंटों में अंधे क़त्ल की गुत्थी सुलझाई। मृतक का सगा भाई ही हत्यारा निकला। झारखंड से मजदूरी करने दोनों भाई आये थे। पुलिस ने मृतक के भाई सहित नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

पुलिस को सूचना मिली कि जामजोरी जंगल में किसी युवक का शव झाडिय़ों में छुपाकर रखा गया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना दौरान अज्ञात शव को परमदेव कुमार राम उर्फ राहुल कुचिला  (झारखण्ड) के रूप में शिनाख्तगी की गई।

जांच में संदेह के आधार पर मृतक के सगे भाई रूपेश कुमार राम निवासी लातेहार तथा उसके नाबालिग दोस्त से पूछताछ पर पता चला कि 17 अगस्त  की रात्रि को परमदेव कुमार राम उर्फ राहुल शराब के नशे में घरेलू बात पर अपने बड़े भाई रूपेश राम को मार पीट रहा था। जिससे आरोपी रूपेश राम अपने दोस्त के साथ मिलकर डंडे से परमदेव को  चोट पहुंचाकर हत्या कर उसके सिर में एक प्लास्टिक बोरी बांधकर शव को मोटर सायकिल के बीच सीट में रखकर ग्राम जामजोरी के लुदु तालाब के उपर जंगल ले जाकर शव को जंगल पास झाड़ी किनारे फेंककर वापस अपने कमरा में आ गये थे।  आरोपियों के विरूद्ध धारा 103(1), 238 (ए), 3(5) भा.न्या.सं. का अपराध सबूत पाये जाने से उन्हें  19 अगस्त को  गिरफ्तार कर  20 अगस्त को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट