सारंगढ़-बिलाईगढ़
कलेक्टर ने धान संग्रहण केंद्र का किया निरीक्षण
19-Aug-2025 7:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 19 अगस्त। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने सारंगढ़ धान संग्रहण केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र के ऑपरेटर से कार्यप्रणाली और धान परिवहन की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही प्रतिदिन केंद्र में लगने वाले वाहनों की संख्या के बारे में पूछा। ऑपरेटर ने बताया कि बरसात के कारण कई बार वाहन कीचड़ में फँस जाते हैं, जिससे परिवहन कार्य प्रभावित होता है। ऑपरेटर ने यह भी बताया कि वर्तमान में केंद्र में 41 स्टैक धान शेष है, जो लगभग 15 दिनों में पूरी तरह से खाली हो जाएगा। इस दौरान अपर कलेक्टर एस के टंडन उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


