सारंगढ़-बिलाईगढ़

अग्रसेन चौक में ध्वजारोहण
19-Aug-2025 4:11 PM
अग्रसेन चौक में  ध्वजारोहण

सारंगढ़, 18 अगस्त । नगर के अग्रसेन सेवा संघ द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। अग्रसेन चौक में अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष दिनेश धनांनिया ने ध्वजारोहण किया । इस दौरान संतोष अग्रवाल , दिनेश केडिया , ईश्वर तायल , घनश्याम बंसल , परमानंद धनानियां , ममता केडिया, रंजन तायल, राजेश तायल, सुभाष अग्रवाल के साथ ही साथ मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष और पदाधिकारी उपस्थित थे । अग्रसेन सेवा संघ अध्यक्ष दिनेश धनानियां ने कहा कि - हर घर तिरंगा एक ऐसा अभियान है जो लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी के प्रतिक के रूप में इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह विचार इस भावना से जुड़ता है कि - राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारा रिश्ता केवल औपचारिक और संस्थागत ना रहकर व्यक्तिगत और भावनात्मक भी है । 


अन्य पोस्ट