सारंगढ़-बिलाईगढ़
स्वतंत्रता दिवस पर भूपेन्द्र शर्मा सम्मानित
18-Aug-2025 9:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 18 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में डायल 112 में वाहन चालक के रूप में सेवाएं दे रहे भूपेन्द्र शर्मा को उनके सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने भूपेन्द्र शर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि उनकी लगन, निष्ठा और त्वरित सेवा भावना ने आपातकालीन सेवाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस सम्मान से न केवल वह स्वयं गौरवान्वित हुए, बल्कि पूरे जिले का मान भी बढ़ा है।डॉ. कन्नौजे ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि वे आगे भी इसी प्रकार जनता की सेवा में उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


