सारंगढ़-बिलाईगढ़

अध्यक्ष वैष्णव ने विद्यार्थियों को बांटे जूते-मोज़े, शिक्षकों ने दिए टाई-बेल्ट व उपहार
17-Aug-2025 7:01 PM
अध्यक्ष वैष्णव ने विद्यार्थियों को बांटे जूते-मोज़े, शिक्षकों ने दिए टाई-बेल्ट व उपहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय खम्हारडीह में आयोजित कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लखन दास वैष्णव ने विद्यार्थियों को जूते-मोज़े वितरित किए। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाती है और नियमित विद्यालय आने से ही वे अपने माता-पिता, गांव और देश का नाम रोशन कर सकेंगे।

अपने उद्बोधन में श्री वैष्णव ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि—विद्यार्थी जीवन ही जीवन की सच्ची नींव है। इस दौर में हम केवल पुस्तकों से ही नहीं, बल्कि भावनात्मक, शारीरिक, सामाजिक और दार्शनिक रूप से भी विकसित होना सीखते हैं। यही वह समय है, जब हम सफलता और असफलता दोनों का अनुभव लेकर जीवन के वास्तविक स्वरूप को समझते हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे खम्हारडीह के विद्यार्थी पूरे अंचल का गौरव बढ़ाएंगे।

श्री वैष्णव की पहल से प्रेरित होकर विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने भी बच्चों को अपने निजी व्यय से टाई-बेल्ट और बैच प्रदान किए। वहीं पढ़ाई, खेलकूद, साफ-सफाई एवं अनुशासन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कलम (पेन) उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट