सारंगढ़-बिलाईगढ़

रासायनिक खाद को लेकर सरिया के किसानों का धरना-प्रदर्शन
14-Aug-2025 7:02 PM
रासायनिक खाद को लेकर सरिया के किसानों का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 14 अगस्त। सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सरिया क्षेत्र में किसानों के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार और कलेक्टर के खिलाफ धरना प्रदर्शन कियें, उनकी मांग रही फसल के मौसम में युरिया, डीएपी , एनपीके जैसे रासायनिक खाद समय पर उपलब्ध नहीं होने से फसल मरने के कगार पर है वहीं कुछ व्यापारी अधिक मुनाफे के लिए खाद छुपा कर बाद में ऊंचे दामों पर विक्रय करते हैं ।

कृषकों ने बताया कि समय पर खाद न मिलने से पैदावार कम होगी जिससे किसानों की लागत बढ़ती जायेगी और मुनाफा घटते जायेगा। किसान अपनी मांगों को मनवाने के लिए सडक़ पर उतरे हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हुई थी।

सैकड़ों की संख्या में किसानों ने जिला प्रशासन हाय हाय छत्तीसगढ़ शासन हाय-हाय के नारा लगा रहे थे । किसानों को धरना स्थल से उठाने के लिए अपर कलेक्टर महोदय एसआर टंडन एवं नायब तहसीलदार कोमल प्रसाद साहू सरिया धरना स्थल पर उपस्थित रहे और किसानों से चर्चा की जा रही थी।


अन्य पोस्ट