सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 अगस्त। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले को 186 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमें 96 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और 90 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने सारंगढ़ में स्टालों का निरीक्षण किया। बच्चों का अन्नप्राशन्न, आदिवासी महिलाओं को दुधारू गाय वितरित किए।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शासकीय पं. लोचन प्रसाद पाण्डेय कॉलेज सारंगढ़ के मैदान में आयोजित भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम के पूर्व जिले के विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया।
पहला स्टॉल पशुधन विकास विभाग का था, जहां डेयरी समग्र विकास योजना के अंतर्गत दूधारू पशु प्रदाय योजना कार्यक्रम अंतर्गत अनिसूचित जनजातीय की महिला हितग्राहियों कार्तिकमति सिदार, राजकुमारी सिदार, रुकमनि बरिहा, कंचनी सिदार को दूधारु पशु दिया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में मुख्यमंत्री ने बालिका आरुषि मनहर का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न हुआ तथा आरुषि मनहर और जारा नाज, दोनों बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर महतारी वंदन योजना से श्रीराम मंदिर निर्माण से प्रसिद्ध जिले की महिला हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पुष्पगुच्छ एवं रामचरित मानस की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के स्टॉल में जिले के बैंगिनडीह सहित अन्य ग्रामों के शिल्पकारों के शिल्प को अतिथियों को भेंट किया गया। इसी प्रकार वन विभाग के स्टॉल में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जंगल सफारी के डेमो वाहन में बैठकर सेल्फी फोटो खिंचवाई। कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्कूल शिक्षा, परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग का भी स्टॉल लगाया गया था।
इस अवसर पर अतिथि अजय जामवाल, विधायक जगदलपुर किरण सिंह देव, जिले के प्रभारी व राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद राधेश्याम राठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय उपस्थित थे।


