सारंगढ़-बिलाईगढ़
शोभायात्रा निकाल भोजली विसर्जन
12-Aug-2025 7:10 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 अगस्त। देवरबोड़ में सरपंच के नेतृत्व में भोजली विसर्जन धूमधाम से संपन्न हुआ। ग्रापं देवरबोड़ में रविवार को सरपंच माहेश्वरी भारद्वाज की अगुवाई में धूमधाम से शोभायात्रा निकाल भोजली विसर्जन किया गया। गांव में भोजली विसर्जन कार्यक्रम में सभी एक जगह इक_ा होकर भोजली विसर्जन गांव के ही तालाब में किया गया। जिसमें गांव के समस्त प्रबुद्ध नागरिक, पंचगण , नशा मुक्ति महिला संगठन एवं नगरवासी के अलावा बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहे ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


