सारंगढ़-बिलाईगढ़

बिजली बिल हाफ योजना कटौती के विरोध में कांग्रेस ने बिजली ऑफिस घेरा
08-Aug-2025 11:25 PM
बिजली बिल हाफ योजना कटौती के विरोध में कांग्रेस ने बिजली ऑफिस घेरा

सारंगढ़, 8 अगस्त। प्रकांक के आह्वान पर जिकां कमेटी के नेतृत्व में सारंगढ़ में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना में कटौती किए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।
 कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की, भाजपा सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जनों ने बिजली बिल हाफ योजना को आम जनता के हित में बताते हुए इसे फिर से शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि - यह योजना गरीब, मध्यमवर्गीय और श्रमिक वर्ग के लिए राहत कारी थी, जिसे बंद करना जनविरोधी कदम है।


अन्य पोस्ट