सारंगढ़-बिलाईगढ़

भाजपा नेता अखिलेश केशरवानी को दी श्रद्धांजलि
08-Aug-2025 3:43 PM
भाजपा नेता अखिलेश  केशरवानी को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 8 अगस्त।। भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता स्वर्गीय अखिलेश केशरवानी के तेरहवीं के अवसर पर शोकसभा का आयोजन किया गया। विगत कुछ माह से अस्वस्थ चल रहे श्री केशरवानी का उपचार के दौरान असामयिक निधन हो गया था, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी।

 श्रद्धांजलि सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, ज्योति पटेल, जगन्नाथ केशरवानी, भुवन मिश्रा, मनोज जायसवाल, अमित तिवारी, जुगल बानी, दुर्गा सिंह ठाकुर, हरिनाथ खुंटे, मनोज मिश्रा, मयूरेश केशरवानी, सत्येंद्र सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

सभी ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए अखिलेश केशरवानी के पार्टी के प्रति नि:स्वार्थ समर्पण और सामाजिक कार्यों में उनके योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सारंगढ़ मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बानी ने कहा कि अखिलेश केशरवानी का असमय निधन न केवल भाजपा संगठन के लिए, बल्कि मेला संघर्ष समिति और समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है। वे सदैव संघर्षशील एवं कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में हमारे बीच स्मरणीय रहेंगे।


अन्य पोस्ट