सारंगढ़-बिलाईगढ़
राखी की दुकानें सजी
06-Aug-2025 10:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 6 अगस्त। रक्षाबंधन आगामी 9 अगस्त को है । बाजार और शहर की सडक़ किनारे राखियों की दुकान सज चुकी है । राखी के थोक स्टॉकिस्ट दीपक केजरीवाल ने बताया कि - रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा। वैसे तो स्नेह के बंधन रेशम की डोर का कोई मोल नहीं है। फिर भी बाजार में सभी आयु वर्ग , निम्न , उच्च एवं मध्यम वर्ग के बजट को देखते हुए राखियां उपलब्ध है । 10 रु. से लेकर 10 की एक एवं 100 तक की एक राखी उपलब्ध हैं। इसके बाद जितना अधिक जरी चांदी का काम होता है उतनी ही अधिक राखी की कीमत बढ़ जाती है। दुकानदार कमल सुल्तानिया ने बताया कि - दुकान में सभी प्रकार की राखीयां उपलब्ध है । जिसमें देव राखी , भगवान राखी , बच्चों का , युवकों का, बुजुर्गों का सभी के लिए अच्छी क्वालिटी की राखियां उपलब्ध हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


