सारंगढ़-बिलाईगढ़

पार्षद की गाड़ी की ठोकर, स्कूली छात्रा की मौत
06-Aug-2025 7:03 PM
पार्षद की गाड़ी की ठोकर, स्कूली छात्रा की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 6 अगस्त। सडक़ हादसे में स्कूल जा रही 7 वर्षीय बालिका की मौत हो गई । बताया जाता है कि नपं बिलाईगढ़ के निर्दलीय पार्षद धनीराम देवांगन के वाहन क्रमांक सीजी 22 /एक्स/8084 ने तेज लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए प्रगति देवार को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे मौके में मौत हो गई । पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर धारा क्रमांक 106,1 के तहत कार्रवाई की है ।

वहीं  अभी तक वाहन चालक पार्षद धनीराम देवांगन की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद  परिजनों को सौंप दिया। आगे की पुलिस जांच जारी है।


अन्य पोस्ट