सारंगढ़-बिलाईगढ़

तालाब में मिला मानव भ्रूण
04-Aug-2025 6:46 PM
तालाब में मिला मानव भ्रूण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 4 अगस्त। सारंगढ़ जिले के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के धारासिव गांव के पनखत्ति तालाब में एक मानव भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की खबर मिलते ही तालाब के आसपास ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

बताया जा रहा है कि  मानव भ्रूण  पूर्ण आकार में विकसित हो चुका था । उसके आंख, कान और पैर साफ़ तौर पर नजर आ रहे थे। मामले की जानकारी बिलाईगढ़ थाना पुलिस को दे दी गई है।

वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने इस कृत्य को अत्यंत अमानवीय और शर्मनाक बताते हुए जांच की मांग की है।  पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


अन्य पोस्ट