सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 4 अगस्त। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय विश्राम गृह में जिला संयोजक फकीरा यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला फेडरेशन की नवीन कार्यकारिणी एवं ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन कर पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
बैठक में गरिमामयी प्रमुख अतिथि के रूप में जिला पर्यवेक्षक एवं प्रभारी, साथ ही छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज उपस्थित रहे। उनके मार्गदर्शन में आगामी 22 अगस्त को आयोजित ‘काम बंद-कलम बंद’ आंदोलन की रणनीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान फेडरेशन की 11 सूत्रीय मांगों पर भी गंभीर मंथन हुआ।
बैठक में फेडरेशन की नवगठित जिला कार्यकारिणी एवं ब्लॉक कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें — जिला संयोजक- फकीरा यादव, जिला प्रभारी/ पर्यवेक्षक/संरक्षक- लैलून कुमार भारद्वाज, जिला उपसंयोजक: योगेश चंद्र, महासचिव-दीपक तिवारी, सचिन रवि शंकर तिवारी, संगठन सचिव- बृजभूषण पटेल, प्रमोद महेश, नंदकुमार बंजारे, कोषाध्यक्ष-लोकेंद्र नाथ पटेल, कौशल भारद्वाज, जगमोहन यादव, सहसचिव: अनिल चौहान, दिनेश अनंत, कार्यकारिणी सदस्य- जीवन यादव (पशु चिकित्सा), हीरालाल चौधरी, सुरेश टंडन, अमित कुर्रे (वन विभाग), जिला प्रवक्ता- पुरुषोत्तम स्वर्णकार, रवि शंकर तिवारी, महिला प्रकोष्ठ जिला कार्यकारिणी: कामिनी डनसेना, नैना नवीन, निक्कू भारती, नेहा राजपूत, किरण लकड़ा, उषा बंजारे, सोनिया सारथी, अनुसूया मल्होत्रा, सोमप्रभा अनंत को जिम्मेदारी दी गई।
विभिन्न तहसीलों एवं ब्लॉकों में-बरमकेला तहसील संयोजक: सुभाष चौहान, ब्लॉक संयोजक: नंदकिशोर पटेल, बिलाईगढ़ तहसील संयोजक: भागवत साहू, ब्लॉक संयोजक: आरके साहू, सारंगढ़ तहसील संयोजक: विमल अजगल्ले, ब्लॉक संयोजक: दीपेश जायसवाल नियुक्त किए गए।
नवगठित पदाधिकारियों का पुष्पगुच्छ एवं शॉल-श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया। साथ ही लैलून कुमार भारद्वाज को जिला प्रभारी एवं पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी मिलने पर समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त कर उनका स्वागत एवं आभार प्रकट किया।
बैठक में प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया। सभी पदाधिकारियों ने 22 अगस्त के ‘काम बंद-कलम बंद’ आंदोलन को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक के अंत में जिला संयोजक फकीरा यादव ने सभी उपस्थितजनों के प्रति आभार प्रकट किया।


