सारंगढ़-बिलाईगढ़

जिपं अध्यक्ष संजय पांडे ने की मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना
03-Aug-2025 10:03 PM
 जिपं अध्यक्ष संजय पांडे ने की मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना

सारंगढ़, 3 अगस्त। जिपं अध्यक्ष संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय  ने दंतेवाड़ा  स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर मां दंतेश्वरी की पूजा - अर्चना कर छग प्रदेश की सुख - समृद्धि, जनकल्याण एवं समग्र विकास हेतु प्रार्थना की। मंदिर प्रांगण में पांडे ने मां के चरणों में नमन किया और माता से समाज के हर वर्ग को शक्ति एवं सद्बुद्धि प्रदान करने की कामना की।  पुजारियों द्वारा पारंपरिक विधि से पूजन कराए जाने के पश्चात श्री पांडे को विशेष रूप से मंदिर का प्रसाद एवं आशीर्वाद प्रदान किया गया। इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रद्धालुजन भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट