सारंगढ़-बिलाईगढ़

जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने दिवंगत निखिल कश्यप को दी श्रद्धांजलि
02-Aug-2025 6:43 PM
जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने दिवंगत निखिल कश्यप को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 2 अगस्त। जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय ने वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे स्व. निखिल कश्यप के दशगात्र व ब्रह्म भोज कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

पांडे ने स्व. निखिल कश्यप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर छग शासन के मंत्री, विधायकगण , जनप्रतिनिधि गण, पंचायत पदाधिकारीगण सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने स्व. निखिल कश्यप के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।


अन्य पोस्ट