सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 अगस्त। ग्रापं गाताडीह में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत नि:शुल्क ग्रामीण बैंक शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के तहत ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई व मौके पर पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में एलडीएम सुरेश दमक, एलडीएम. संपत कुमार, दिलीप भगत, वेदप्रकाश चंद्र, सीएससी ग्रामीण बैंक के ऑपरेटर, प्रधान प्रतिनिधि स्नेहलता खोलखो व सुरेश गोरियार की उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उठा ने हेतु प्रेरित किये। सरकारी योजनाओं की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विभिन्न योजनाओं में नामांकन कराकर इसका लाभ उठाया। आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ और उपस्थित जनसमूह ने इस पहल की सराहना की।


