सारंगढ़-बिलाईगढ़

ऑपरेशन पहल: विद्यार्थियों को साइबर अपराध और यातायात नियमों की दी जानकारी
01-Aug-2025 7:20 PM
ऑपरेशन पहल: विद्यार्थियों को साइबर अपराध और यातायात नियमों की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 1 अगस्त। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय के निर्देशानुसार जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को ‘ऑपरेशन पहल’ कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल, कॉलेज और गांवों में जाकर आमजन एवं विद्यार्थियों को साइबर अपराध, यातायात नियमों और अन्य अवैध गतिविधियों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में डोंगरीपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल कालाखूंटा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, ओटीपी शेयरिंग के खतरों, ऑनलाइन ठगी से बचने के उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही सडक़ सुरक्षा, हेलमेट का उपयोग, ट्रैफिक संकेतों का पालन, बिना लाइसेंस वाहन न चलाने जैसी जरूरी यातायात नियमों से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।

इस अवसर पर थाना डोंगरीपाली की पुलिस टीम द्वारा छात्रों के सवालों के उत्तर भी दिए गए एवं उन्हें किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करने की जानकारी दी गई। विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन के इस पहल की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।


अन्य पोस्ट