सारंगढ़-बिलाईगढ़
ग्वालिनडीह सरपंच ने दिया त्याग पत्र
29-Jul-2025 8:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़ , 29 जुलाई। ग्रापं ग्वालिनडीह की सरपंच मंजूलता ने अपना इस्तीफा जपं सीईओ राधेश्याम नायक को सौंप दिया है। जिसमें लिखा है कि मैं श्रीमती मंजूलता राज ग्रापं ग्वालिनडीह जपं सारंगढ़ का निर्वाचित सरपंच हूं । अपने पारिवारिक कारणों से अपने पद के कर्तव्यों एवं दायित्यों का निर्वहन करने में असमर्थ होने के कारण मैं अपने सरपंच पद से त्याग पत्र दे रही हूं। अत: सरपंच पद से मेरा त्याग पत्र स्वीकार करने का कृपा करें। मंजूलता राज सरपंच ग्रापं ग्वालिनडीह जपं सारंगढ़ ने सचिव छग राज्य अजजाति आयोग रायपुर, कलेक्टर जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़/कोरबा, अनुवि. अधिकारी (रा.) सारंगढ़, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पाली जिला कोरबा , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं सारंगढ़ को इसकी सूचना दी है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


