सारंगढ़-बिलाईगढ़

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पोरथ का निरीक्षण करने पहुंचे वित्त मंत्री व जिपं अध्यक्ष
28-Jul-2025 7:30 PM
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पोरथ का निरीक्षण करने पहुंचे वित्त मंत्री व जिपं अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 28 जुलाई। पोरथ ग्राम पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय ने स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत कार्यों की समीक्षा की।

स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्रीय निरीक्षण के दौरान दोनों नेताओं ने खेतों में भरे पानी, क्षतिग्रस्त सडक़ों और प्रभावित मकानों का अवलोकन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बाढ़ से जुड़ी समस्याएं, फसल नुकसान, आवागमन में दिक्कत, पीने के पानी की व्यवस्था और प्राथमिक चिकित्सा जैसी समस्याएं रखीं।

संजय भूषण पाण्डेय ने ग्रामीणों को बाढ़ के स्थायी समाधान की दिशा में कार्य करने का भरोसा दिलाते हुए कहा, राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा और बाढ़ नियंत्रण हेतु दीर्घकालीन योजनाओं पर काम कर रही है। पोरथ जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में नदी-नालों के पुनर्निर्माण, ड्रेनेज सुधार एवं तटबंध निर्माण की योजना बनाई जा रही है। और बाढ़ से बचाव हेतु  उपाय सुझाए गए ।

ग्रामीणों ने नेताओं के इस दौरे का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही ठोस कदम उठाएगी जिससे भविष्य में ऐसी आपदा की पुनरावृत्ति से बचा जा सके।


अन्य पोस्ट