सारंगढ़-बिलाईगढ़

झूला रथ में शामिल हुए संजय पांडेय
28-Jul-2025 7:28 PM
झूला रथ में शामिल हुए संजय पांडेय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 28 जुलाई। ग्राम दर्राभाठा में सावन झूला रथ का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय सम्मिलित हुए।

दर्राभाठा पहुंचने पर ग्रामीणों ने बाजे-गाजे के साथ गर्मजोशी से  संजय पांडेय एवं अतिथियों का स्वागत किया।

संजय पांडेय ने झूला रथ में विराजमान महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी जी का पूजन-अर्चन किया और पूरे जिला वासियों की कुशलता की कामना की, वहीं उड़ीसा से आए कीर्तन मंडली ने पारंपरिक लोक नृत्य व भजनों से जगन्नाथ जी के समक्ष अपनी कला प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय तथा सारंगढ़ मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश बानी, अधिवक्ता दीपक तिवारी चेम्बर ऑफ कामर्स प्रदेश मंत्री दीपक अग्रवाल भाजयुमो नेता राहुल केशरवानी एवं सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट