सारंगढ़-बिलाईगढ़

गौवंश की हत्या के आरोप में 3 आरोपी गिरफ्तार
21-Jul-2025 8:18 PM
गौवंश की हत्या के आरोप में 3 आरोपी गिरफ्तार

सारंगढ़, 21 जुलाई। गौवंश हत्या के आरोप में थाना सरिया की पुलिस स्टाफ ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

19 जुलाई को प्रार्थी मनीष मालाकार बाबाकुटी सारंगढ़ ने थाना आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि ग्राम परशरामपुर, महानदी पुल पास सरिया निवासी टिकेश्वर रात्रे, महेत्तर रात्रे और हलधर सतनामी के द्वारा गौवंश की हत्या कर मांस बेचने के लिए काट रहे हैं।

उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम के घटना स्थल जाकर आरोपियों टिकेश्वर  रात्रे, हलधर सतनामी, महेत्तर रात्रे तीनों निवासी सरिया को घेराबंदी कर उनके कब्जे से बैल का मांस और उसको काटने का हथियार जब्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से 19 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट