सारंगढ़-बिलाईगढ़
पढ़ाई समय पर स्कूल छोड़ विभाग के दफ्तर में आने पर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
19-Jul-2025 7:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 19 जुलाई। शिक्षा विभाग में अधिकतर देखने व सुनने को मिलता है कि - शिक्षक कहां है तो जानकारी दी जाती है कि - बीईओ कार्यालय या डीईओ कार्यालय काम से गए हैं और बच्चे शिक्षक के अभाव में खाली बैठे रहते हैं, मस्ती करते या फिर अपने से पढ़ते नजर आते हैं।
इस तरह की लापरवाही को रोकने अब जिला शिक्षा अधिकारी जेआर डहरिया ने एक नया आदेश जारी किया है कि - कोई भी शिक्षक या शिक्षिका स्कूल समय पर या बच्चों की पढ़ाई समय पर स्कूल छोड़ विभाग के दफ्तर में आएंगे तो ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। क्योंकि - इससे बच्चों की शिक्षा पर गहरा असर पड़ रहा है,पढ़ाई रुक रही, बच्चे खेल में व्यस्त हो जाते हैं। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, उसका ध्यान रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे