सारंगढ़-बिलाईगढ़

बाइक चोरी का आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार
16-Jul-2025 7:14 PM
बाइक चोरी का आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 16 जुलाई। पुलिस ने बाइक चोरी के  आरोपी को ओडिशा से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी सुरेंद्र कुमार निवासी कदलीसरार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी लाल रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल को तालाब में नहाते समय तालाब के पार से आरोपी सुनील महानंद चोरी कर ले गया है।  रिपोर्ट पर थाना डोंगरीपाली में अपराध पंजी.  कर लगातार आरोपी की पतासाजी करते हुए 15 जुलाई को  आरोपी सुनील महानंद को साइबर सेल की मदद से उसके सकुनत ओडिशा से छत से कूद कर भागते समय घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और चोरी किए गए लाल रंग की मोटरसाइकिल पैशन प्रो को आरोपी के कब्जे से जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट