सारंगढ़-बिलाईगढ़

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने रैली निकाल सौंपा ज्ञापन
16-Jul-2025 7:13 PM
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने रैली निकाल सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 16 जुलाई। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने रैली निकाल ज्ञापन सौंपा।

छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक अध्यक्ष कमल वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ज्वलंत मुद्दों को लेकर मांगों को पूरा करने का निर्णय लिया। निर्णय के आधार पर तहसील परिषद पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने हड़ताल की ।

 इनकी मुख्य मांग जिसमें केन्द्र के समान 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से । महंगाई भत्ता की लंबित एरियर्स राशि का समायोजन, जी.पी.एफ. खाते में । लिपिकों के वेतन विसंगति दूर करते हुए पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जावे, चार स्तरीय पदोन्नत, समय मान, वेतनमान क्रमश: 8, 16, 24 एवं 30 वर्ष सेवा पूर्ण करने बाद लागू किया जावे ।

सहा. शिक्षक एवं पशु चिकित्सा अधिकारी को तृतीय समय मान वेतनमान स्वीकृति अन्य भाजपा शासित राज्यों की भांति कर्मचारियों के लिये कैशलेश चिकित्सा सुविधा लागू ।विदित हो कि -वर्तमान में 10 प्रतिशत सिलिंग समाप्त करते हुए सीधी भर्ती के समस्त पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति दी जावे । 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण, पुरानी पेंशन के लाभ हेतु एनपीएस. खाते में कटौती तिथि से सेवा गणना की जावे। सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष की जावे ।

कार्य भारित, संविदा, अनियमित एवं दैनिक वेतन कर्मचारियों का नियमितिकरण । ब्लॉक , जिला स्तर पर रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया।

 

लैलून भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष व फकीरा यादव ने बताया कि - 22 अगस्त के पूर्व निर्णय नहीं लिये जाने पर 22 अगस्त 25 दिन शुक्रवार को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर सभी जिला एवं विकासखण्ड, तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जावेगा । मोदी की गारंटी छग विधान सभा 2023 में भाजपा के घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों के लिए प्रमुख वादों को लागू किया जाए।


अन्य पोस्ट