सारंगढ़-बिलाईगढ़

लावारिस घूमते मवेशियों को भेजा गौशाला
14-Jul-2025 4:01 PM
लावारिस घूमते मवेशियों को भेजा  गौशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 14 जुलाई। पुलिस ने सारंगढ़ शहर की सडक़ों पर लावारिस घूमते मवेशियों को गौशाला भेजा गया।

सडक़ पर घूमने वाले लावारिस मवेशियों से होने वाले एक्सीडेंट व उससे होने वाले जान माल की हानि तथा मवेशियों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर सारंगढ़ शहर में जिला पुलिस द्वारा सडक़ पर घूम रहे करीब 20 को आवारा मवेशियों को सुरक्षित ढंग से पकड़ कर काऊ कैचर के माध्यम से गौशाला भेजा गया। पुलिस का कहना है कि  यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट