सारंगढ़-बिलाईगढ़

जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम निलंबित
14-Jul-2025 3:53 PM
जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम  निलंबित

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 14 जुलाई।  राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो ने जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

सोनल नेताम पर आरोप है कि उन्होंने आबकारी विभाग में रहते हुए गंभीर अनियमितताएं और वित्तीय गड़बडिय़ां कीं। अपराध क्रमांक 04/2024 के तहत जांच के बाद 7 जुलाई को विशेष न्यायालय रायपुर में चालान प्रस्तुत किया गया। वर्तमान में सोनल नेताम सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पदस्थ थीं, जहां से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई राज्य शासन की भ्रष्टाचार के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का संकेत है।

मामला न्यायिक प्रक्रिया में है और आगे की कार्रवाई न्यायालय के निर्देशानुसार की जाएगी।

 


अन्य पोस्ट