सारंगढ़-बिलाईगढ़

परसाडीह गांव का हाल...
10-Jul-2025 4:36 PM
परसाडीह गांव का हाल...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 जुलाई।  बरमकेला विकासखंड के ग्राम पंचायत सकरतुंगा आश्रित ग्राम परसाडीह  गाँव का एक बार फिर बरसात के मौसम में गांव की गली कीचड़ से सराबोर है। शाम होते ही ग्रामीण घर से बाहर निकल नहीं पाते हैं।  गली की कीचड़ से बच्चे को स्कूल जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इस कीचड़ के कारण गांव में हैजा महामारी जैसे कई बीमारियों की संकट मंडरा रही है।


अन्य पोस्ट