सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 9 जुलाई। सरिया चौहान पारा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला खोलवाने के लिए ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद शिक्षा विभाग धरना स्थल पहुंच कर स्कूल का ताला खोल कर पुन: स्कूल चालू किया। स्कूल खोलने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
ज्ञात हो कि बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत अंतरराज्यीय हाईवे से सटे सरिया चौहान पारा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला को युक्तियुक्तकरण के तहत बंद कर दिया गया। स्कूल को खोलवाने के लिए शासन-प्रशासन से चौहान समाज के पदाधिकारियों एवं ग्रामीण मांग कर रहे थे। शासन प्रशासन की विलंब कार्रवाई से नाराज होकर समाज व ग्रामीण द्वारा 8 जुलाई को स्कूल प्रांगण के बगल में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना की खबर पहुंचने के बाद विभाग में हडक़ंप मचा और शिक्षा विभाग धरना स्थल पहुंच कर स्कूल का ताला खोल कर पूर्व की भांति पुन: स्कूल संचालित करने का निर्णय लेते हुये स्कूल चालू किया गया।
ज्ञात हो कि सरिया डीपापारा प्राथमिक स्कूल लगभग 42 वर्ष से संचालित हो रही थी। अनुसूचित जाति वर्ग चौहान समाज के अधिकांश बच्चे नियमित रूप से पढ़ाई करते आ रहे थे। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नई नीति युक्तियुक्तकरण के तहत गलत तरीके से स्कूल बंद कर दिया गया था। जिससे ग्रामवासियों व बच्चे परेशान थे।
ग्रामीण चन्द्रशेखर चौहान ने बताया कि स्कूल बंद होने के बाद पूरे ग्रामीण परेशान थे। शासन-प्रशासन से गुहार लगाते लगाते थक गए थे। मंगलवार 8 जुलाई को ग्रामीणों व समाजिक पदाधिकारी द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया धरना के बाद स्कूल को खोलने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
इस दौरान सरिया थाना प्रभारी प्रमोद यादव अपनी टीम के साथ सुबह से धरना स्थल पर डटे रहे और शांति व्यवस्था बनाये रखा।
इस अवसर पर चौहान समाज के जिला कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल बाघे, ब्लॉक अध्यक्ष विशिकेशन चौहान, राजू चौहान,पार्षद राजेश चौहान, धर्मेंद्र चौहान, किशोर नन्द, हुरषिकेशन चौहान, आनंद राम चौहान, भरतलाल चौहान, बलराम चौहान, डमरू चौहान, अंत राम चौहान, आशीष चौहान, महेन्द्र चौहान, भविस चौहान, अन्तर्यामी चौहान, भोगीलाल चौहान, सुदर्शन चौहान के अलावा सैकड़ों ग्रामीण व महिला उपस्थित थे।